Scene 1 Rohan: हेलो मेरा नाम रोहन हैं | Ego(with black mask) : हेलो में हूँ रोहन का इगो। मुझे लोग ईविल के नाम से भी जानते हैं | Awareness(with white mask): हाय में हूँ रोहन का अवेयरनेस | मुझे लोग जीसस या राम के नाम से भी जानते हैं | (Rohan was walking.) Students (Seeing Rohan): ओए मोटे | Ego : इसकी इतनी हिम्मत यह तुझे मोटा बोला | इसको छोड़ना मत | Rohan : में नहीं तू मोटा | तेरा खानदान मोटा | Students : ऐ हाथी | ऐ हाथी | (Students and Rohan getting into quarrel and fighting.) (Rohan, Ego sitting together. Rohan is very sad) Ego : अच्छा किया तूने | अब वो तुम्हे नहीं चिड़ाएगें || ( Seeing Awareness coming, Ego says in ears of Rohan ) Evil : इसका मत सुन्ना बोहोत पकाता हैं | Awareness : क्या हुआ रोहन | परेशान लग रहे हों | Ego : तुम्हे चिंता करने की जरूरत नहीं हैं , वो ठीक हैं | Rohan : Shhh.... Shhh.... Rohan: लोग मुझे मोटा बोलते हैं | Awareness : ...