Skip to main content

फकीरों से उनकी जात नहीं पूछा करतें हैं

फकीरों से उनकी जात नहीं पूछा करतें हैं || 

दुनियाँ में लोग खुशियां खोजा करते हैं | 
फ़क़ीर अपने आप मैं डुबा करतें हैं || 
तुलसी से उनके राम नहीं पूछा करतें हैं | 
फकीरों से उनकी जात नहीं पूछा करतें हैं || 

लोग अपने आप पे बड़ा गुमान किया करतें हैं | 
फ़क़ीर सब कुछ लुटाकर बैठा करतें हैं || 
कबीर से उनका काम नहीं पूछा करतें हैं | 
फकीरों से उनकी जात नहीं पूछा करतें हैं |

मूर्ख "तुम्हें पता हैं मैं कौन हूँ " कहाँ करतें हैं | 
फ़क़ीर "बुल्ला की जाने मैं कौन " कहाँ करतें हैं || 
बुल्ला  से उनके यार नहीं पूछा करतें हैं | 
फकीरों से उनकी जात नहीं पूछा करतें हैं || 

धमकी "फलानो को लेके आएंगे " की दिया करतें हैं | 
फकीरों को डराया मत करो, वो अपनी भी परवाह नहीं किया करतें हैं || 
कृष्ण से उनकी सेना नहीं पूछा करतें हैं | 
फकीरों से उनकी जात नहीं पूछा करतें हैं || 

धर्म और ज्ञान को लेकर हम लड़ा करतें हैं | 
फ़क़ीर तो अपना सर कटाकर बैठा करतें हैं || 
मीराँ से उनकी प्रेम नहीं पूछा करतें हैं | 
फकीरों से उनकी जात नहीं पूछा करतें हैं || 






Comments

Popular posts from this blog

हे राम !

 हे राम ! ना तुम बचें , ना सीता बची , ना लक्ष्मण , और ना हनुमान , ना लंका बची ना लंकेश , बस तेरे नाम पे आज सिर्फ़ दिवाली बची |  हे राम ! ना  प्रेम बचा , ना बचें झूठन बेर , ना अनुराग बचा , ना बचा वैराग , ना कोई त्याग , ना कोई साधना , ना कोई हठ , ना कोई पीड़ा , बस तेरे नाम पे आज सिर्फ़ दिवाली बची |  हे राम ! ना धर्म बचा , ना कोई वेद  , ना कोई भक्ति , ना कोई मुक्ति , ना साधू , ना संत , ना ज्ञानी , ना ज्ञान , बस तेरे नाम पे आज सिर्फ़ दिवाली बची |  हे राम ! ना शान्ति , ना आंनद , ना धैर्य बचा और ना कोई तपस्या , हे राम ! अब तेरे नाम पे कोई कर्म भी नहीं बचा , ना सत्य बचा और ना ही कोई खोज , बस तेरे नाम पे आज सिर्फ़ दिवाली बची |  जब कुछ नहीं बचा , हे राम ! अब तेरे नाम की यह दिवाली भी ना बचें || 

जंगल में पैदा हुए हैं , जंगल के पार जाना हैं |

जंगल में पैदा हुए हैं , जंगल के पार जाना हैं | बंदरों के बीच कूदते फांदते , गगन को छु जाना हैं |  मिट्टी का पुतला ले बैठें , उसे ऐसे तपाना हैं , माया के हर वार से , उसे कैसे बचाना हैं |  ऊचें ऊचें वृक्षों कि छाया , तमसा के समान हैं , तलाश हैं एक अखंड देव की , जिससे उसे जलाना हैं |  कुरुक्षेत्र कि युद्ध हम लड़ते , दुर्योधन को हराना हैं , जंगल में पैदा हुए हैं , बस एक सारथी का सहारा हैं | 
गुरु कौन हैं ? गुरु  उड़ान हैं,  मन की...... .       तृष्णा से कृष्णा की ओर       शंका से शंकर की ओर       काम से राम की ओर       भोग से योग की ओर       जड़ से चेतन की ओर       क्रोध से बोध की ओर       बेचैनी से चैन की ओर       शक्ति से शिव की ओर       समस्या से समाधान की ओर       झूट से सत्य की ओर       माया से आत्मा की ओर ||