Skip to main content

Creativity

"We want creativity. We want creative people. We want you to be creative."


यह सब आज कल बहुत चलता हैं | 

Lets see what is this Creativity.

If you take "X / 2"  from "X" and "Y / 2" from "Y" and add them to make 

X / 2 + Y / 2 = (X+Y) / 2.

This is Creativity according to this stupid world.

X में से कुछ हिस्सा लो और Y में से कुछ हिस्सा लो और दोनों को जोड़ दो तो इसे  दुनिया के लोग  CREATIVITY बोलतें हैं | 

इन मूर्खों से हमें यह पूछना चाहिए , इसमें CREATIVITYक्या और कहाँ हैं | 


"X / 2"  हैं , क्यों की  "X" हैं  और  "Y / 2"  हैं , क्यों की  "Y" हैं | अगर  "X" और  "Y" नहीं होते तो तुम्हारी CREATIVITY कहाँ होती | 


जैसे साईं  केह गए "सब का मालिक एक ही हैं | " वैसे "सबका बाप एक ही हैं | "


वो हैं तो हम हैं और यह दुनियाँ हैं | वो नहीं तो कुछ भी नहीं | वो ही  CREATOR हैं और वो ही  CREATIVE भी | बस उसे याद कर लिया करें सारी CREATIVITY भूल जाओगे | 


Comments

Popular posts from this blog

हे राम !

 हे राम ! ना तुम बचें , ना सीता बची , ना लक्ष्मण , और ना हनुमान , ना लंका बची ना लंकेश , बस तेरे नाम पे आज सिर्फ़ दिवाली बची |  हे राम ! ना  प्रेम बचा , ना बचें झूठन बेर , ना अनुराग बचा , ना बचा वैराग , ना कोई त्याग , ना कोई साधना , ना कोई हठ , ना कोई पीड़ा , बस तेरे नाम पे आज सिर्फ़ दिवाली बची |  हे राम ! ना धर्म बचा , ना कोई वेद  , ना कोई भक्ति , ना कोई मुक्ति , ना साधू , ना संत , ना ज्ञानी , ना ज्ञान , बस तेरे नाम पे आज सिर्फ़ दिवाली बची |  हे राम ! ना शान्ति , ना आंनद , ना धैर्य बचा और ना कोई तपस्या , हे राम ! अब तेरे नाम पे कोई कर्म भी नहीं बचा , ना सत्य बचा और ना ही कोई खोज , बस तेरे नाम पे आज सिर्फ़ दिवाली बची |  जब कुछ नहीं बचा , हे राम ! अब तेरे नाम की यह दिवाली भी ना बचें || 

जंगल में पैदा हुए हैं , जंगल के पार जाना हैं |

जंगल में पैदा हुए हैं , जंगल के पार जाना हैं | बंदरों के बीच कूदते फांदते , गगन को छु जाना हैं |  मिट्टी का पुतला ले बैठें , उसे ऐसे तपाना हैं , माया के हर वार से , उसे कैसे बचाना हैं |  ऊचें ऊचें वृक्षों कि छाया , तमसा के समान हैं , तलाश हैं एक अखंड देव की , जिससे उसे जलाना हैं |  कुरुक्षेत्र कि युद्ध हम लड़ते , दुर्योधन को हराना हैं , जंगल में पैदा हुए हैं , बस एक सारथी का सहारा हैं | 
गुरु कौन हैं ? गुरु  उड़ान हैं,  मन की...... .       तृष्णा से कृष्णा की ओर       शंका से शंकर की ओर       काम से राम की ओर       भोग से योग की ओर       जड़ से चेतन की ओर       क्रोध से बोध की ओर       बेचैनी से चैन की ओर       शक्ति से शिव की ओर       समस्या से समाधान की ओर       झूट से सत्य की ओर       माया से आत्मा की ओर ||