"We want creativity. We want creative people. We want you to be creative." यह सब आज कल बहुत चलता हैं | Lets see what is this Creativity. If you take "X / 2" from "X" and "Y / 2" from "Y" and add them to make X / 2 + Y / 2 = (X+Y) / 2. This is Creativity according to this stupid world. X में से कुछ हिस्सा लो और Y में से कुछ हिस्सा लो और दोनों को जोड़ दो तो इसे दुनिया के लोग CREATIVITY बोलतें हैं | इन मूर्खों से हमें यह पूछना चाहिए , इसमें CREATIVITYक्या और कहाँ हैं | "X / 2 " हैं , क्यों की "X" हैं और "Y / 2 " हैं , क्यों की "Y" हैं | अगर "X" और "Y" नहीं होते तो तुम्हारी CREATIVITY कहाँ होती | जैसे साईं केह गए "सब का मालिक एक ही हैं | " वैसे "सबका बाप एक ही हैं | " वो हैं तो हम हैं और यह दुनियाँ हैं | वो नहीं तो कुछ भी नहीं | वो ही CREATOR हैं और वो ही CREATIVE भी | बस उसे याद कर लिया करें ...